पांच दिवसीय अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव आज से, मिलेंगे देशभर के व्यंजन

दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा की ग्राउंड प्रेक्टिस में सोमवार को लाइव म्यूजिक पर पार्टिसिपेंट्स ने डांस को एंजॉय किया और अपने स्टेप्स क्लियर किए। मंगलवार से शुरू होने वाले अभिव्यक्ति गरबा से पहले मानसरोवर स्थित हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर एक घंटे की प्रेक्टिस रखी गई।



स्टेज से आती लाइव बैंड की धुनों पर गरबा करने वालों ने कदम से कदम मिलाए। प्रेक्टिस सेशन में आए गरबा प्रेमी इसे न सिर्फ एक डांस और भक्ति के रूप में ले रहे हैं, बल्कि उनके लिए इसमें एक्सरसाइज भी छुपी है और वे विशेष तैयारी करते हैं। कोई लाइट फूड को प्रायोरिटी देता है तो कोई खूब पानी पीने पीकर अपने आप को गरबा के लिए तैयार करता है। 



पूर्णिमा रांका ने बताया, मैं 6 साल से गरबा में पार्टिसिपेट कर रही हूं। इस दौरान हमेशा तैयारियों के बीच फूड प्लान खास रहता है। लाइट फूड खाती हूं और पानी की बोटल हमेशा साथ रखती हूं। रजनीगंधा प्रेजेंट्स दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव पल्स कैंडी व जॉय ब्यूटीफुल बाय नेचर के एसोसिएशन में होगा। इसके डिजिटल बैंकिंग पार्टनर योनो एसबीआई, लाइफस्टाइल पार्टनर डिस्काउंट मास्टर, को-स्पॉन्सर ओसवाल सोप ग्रुप और चिक शैंपू हैं।